logo-image

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: किदांबी श्रीकांत ने सर्गे सिरांत को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में मिली जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत की है।

Updated on: 21 Aug 2017, 09:21 PM

ग्लासगो:

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में मिली जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत की है।

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में श्रीकांत ने रूस के खिलाड़ी सर्गे सिरांत को 21-13, 21-12 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।

और पढ़ेंः विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : भारत की खराब शुरुआत, योगेश, गुरप्रीत, रविंदर -हरदीप को हुई हार

श्रीकांत और सिरांत का सामना पहली बार हुआ और इस क्रम में भारतीय खिलाड़ी ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना फ्रांस के लुकास कोर्वी से होगा। लुकास ने अपने पहले दौर के मैच में चीनी ताइपे के लिन यु सेन को 18-21, 21-17, 21-13 से मात दी थी।