logo-image

विंबलडन 2017: रोहन बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में, सानिया का सफर थमा

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी अब क्वॉर्टर फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और हिदर वाटसन को हराया। कोंटिनेन-वाटसन ने चौथे वरीय सानिया-डोडिग की जोड़ी को 7-6 (4), 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Updated on: 13 Jul 2017, 01:05 PM

नई दिल्ली:

रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रियेला डाब्रोव्स्की विंबलडन-2017 के मिक्स्ड डब्ल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, सानिया मिर्जा का विंबलडन में सफर थम गया है। महिला युगल के बाद सानिया मिर्जा को मिक्स्ड डब्ल्स में भी हार कर बाहर होना पड़ा है।

फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डब्ल्स की चैम्पियन जोड़ी बोपन्ना और डाब्रोव्स्की ने क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और एना कोनजूह को एक घंटे तीन मिनट में 7-6 (5), 6-2 से हराया।

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी अब क्वॉर्टर फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और हिदर वाटसन से भिड़ेगी। कोंटिनेन-वाटसन ने चौथे वरीय सानिया- इवान डोडिग की जोड़ी को 7-6 (4), 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विंबलडन के मिक्स्ड डब्ल्स में बोपन्ना कभी भी क्वॉर्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके हैं। अब वह विंबलडन में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में शास्त्री-कोहली के युग की शुरुआत, क्या वर्ल्ड कप-2019 खेलेंगे धोनी?