logo-image

11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा मुकाबला

स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा।

Updated on: 15 Jul 2017, 12:27 AM

highlights

  • रोजर फेडरर विंबलडन के फाइनल में पहुंचे।
  • फाइनल में फेडरर का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा

नई दिल्ली:

स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा।

सेमीफाइनल में फेडरर ने थॉमस बर्डिख को 7-6, 7-6, 6-4 के तीन सेट में हराकर 11 वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिलिक ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देने वाले अमेरिका के सैम क्वेरी को चार सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचे हैं।

शुक्रवार को ग्रास कोर्ट पर खेले गए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में सैम को हराकर सिलिक ने फाइनल में बना ली है। सिलिक पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ी JDU, लालू ने कहा- डिप्टी सीएम बने रहेंगे

सिलिक ने सैम को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(6-8), 6-4, 7-6 (7-3), 7-5 से मात दी। इससे पहले, सिलिक 2014 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और जीत हासिल की थी। उनके नाम यही एक इकलौता ग्रैंड स्लैम खिताब है।

ये भी पढ़ें: बीजिंग से तनाव, नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, 'राष्ट्रीय अखंडता' पर मोदी सरकार के साथ खड़ा विपक्ष