logo-image

गार्बीन मुगुरुजा ने जीता विंबलडन महिला एकल का खिताब, फाइनल में वीनस विलियम्स को दी शिकस्त

स्पेन की गार्बीन मुगुरुजा ने अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया।

Updated on: 15 Jul 2017, 09:38 PM

highlights

  • स्पेन की गार्बीन मुगुरुजा बनी महिला एकल विंबलडन चैंपियन
  • फाइनल मुकाबले में वीनस विलियम्स को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली:

स्पेन की गार्बीन मुगुरुजा ने अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया।

सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में 23 साल की मुगुरुजा ने सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस को 7-5, 6-0 से हराया। यह उनका पहला विंबलडन खिताब है। साथ ही यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है। 2016 में मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन जीता था।

दूसरी ओर, 37 साल की वीनस छठी बार विंबलडन खिताब जीतने से चूक गईं। वह मुगुरुजा के सामने पूरी तरह दोयम साबित हुईं। वीनस ने दो बार अमेरिकी ओपन खिताब भी जीता है।

ये भी पढ़ें: सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा राहुल द्रविड़ और जहीर खान की नियुक्ति अभी तय नहीं

ये भी पढ़ें: जब किम क्लिज्सटर्स ने एक पुरुष दर्शक को स्कर्ट पहना कर खेला टेनिस, देखिए ये मजेदार वीडियो