logo-image

रूस ने पश्चिम जगत पर फीफा 2018 विश्व कप में बाधा डालने का लगाया आरोप

मास्को ने गुरुवार को पश्चिम जगत पर 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी रूस को करने से रोकने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाने का आरोप लगाया है।

Updated on: 24 Mar 2017, 12:37 PM

मास्को:

मास्को ने गुरुवार को पश्चिम जगत पर 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी रूस को करने से रोकने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झाखरोवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप में बाधा डालने के लिए एक अभियान जल्द ही पश्चिम जगत द्वारा शुरू किया जाने वाला है।

और पढ़ें : विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से करने पर माइकल क्लार्क ने कहा- वो मेरा प्रिय खिलाड़ी है

उन्होंने कहा है कि पश्चिमी देश रूस के विश्व कप के आयोजन की तैयारियों को बाधित करने के लिए गंभीर कदम उठाने वाले हैं।

स्विट्जरलैंड का अभियोजक कार्यालय इस समय फीफा-2018 विश्व कप की मेजबानी रूस और फीफा-2022 की मेजबानी कतर को देने की जांच कर रहा है।

मई-2015 में ज्यूरिख में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में फीफा के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि इस मामले की सुनवाई सितंबर और अक्टूबर में होनी है।

और पढ़ें : लंदन अटैक पर सहवाग का ट्वीट, कहा- प्रार्थना और फेसबुक प्रोफाइल बदलने की रवायत बंद करने की जरूरत