logo-image

टेनिस : नडाल ने स्टेफानोस को हरा जीता रोजर्स कप का खिताब

नडाल ने रविवार को एक घंटे 43 मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 7-6(4) से मात दी।

Updated on: 13 Aug 2018, 06:56 PM

नई दिल्ली:

वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को मात देकर रोजर्स कप का खिताब अपने नाम कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। यह उनका कुल 80वां खिताब है। उनसे पहले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, अमेरिका के जिम्मी कोनोर और इवान लैंडल ही इस खिताब को चार बार जीतने में सफल रहे हैं। 

नडाल ने रविवार को एक घंटे 43 मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 7-6(4) से मात दी। 

नडाल ने पहले सेट का पहला गेम गंवा दिया, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पांच गेम जीतते हुए सेट जीत ले गए। दूसरे सेट में ग्रीस के खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नडाल को परेशानी में डाला। नडाल ने हालांकि अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। 

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक, सेमीफाइनल में रूस के कारेन खाचानोव को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।