logo-image

विंबलडन के बादशाह रोजर फेडरर के इन 7 रिकॉर्ड्स के बारे में आपको पता है ?

आइए विंबलडन के बादशाह रोजर के 7 बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

Updated on: 16 Jul 2017, 11:21 PM

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की यह रिकार्ड आठवीं खिताबी जीत है।

आइए विंबलडन के बादशाह रोजर के 7 बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

1-विंबलडन और यूएस ओपन दो अलग-अलग ग्रैंड स्लैम में लगातार पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड फेडरर के नाम है।

2- 8वीं बार विंबलडन खिताब को जीतकर फेडरर इस खिताब को जीतने के मामले में नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर ने अमेरिकी खिलाड़ी पीट सैंप्रास को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है। अमेरिकी खिलाड़ी सैंप्रास 7 बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीत चुके है।

3-फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में  चैम्पियन बने थे।

और पढ़ें: रोजर फेडरर ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब, जानिए उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें

4-फेडरर पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं।

5-फेडरर अभी तक कुल 29 बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

6-2007 में पांच बार लगातार विंबलडन खिताब जीतने के ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

और पढ़ें: Wimbledon 2017: 8वां विंबलडन खिताब जीत रोजर फेडरर ने रचा इतिहास

7-10 लगातार ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंचने वाले फेडरर के इस रिकॉर्ड पर 2008 नोवाक जोकोविच ने रोक लगाई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को हराया।