logo-image

भाला फेंक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

भारत ने भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज कुमार ने सोतेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है।

Updated on: 18 Jul 2018, 03:52 PM

नई दिल्ली:

भारत ने भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज कुमार ने सोतेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।

नीरज ने 85.17 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया है तो वहीं मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर और लिथुआनिया के एडिस दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले नीरज ने 20016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 87.43 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था। नीरज चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने चोपड़ा की तारीफ में ट्वीट किया, 'बेहतरीन काम किया नीरज... ऐसे ही आगे बढ़ते रहो... नीरज और कोच उवे होन (भाला फेंक में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक) को बधाई। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सिफारिश पर नीरज को कोच के साथ फिनलैंड भेजने के लिए राजी होने पर साइ और भारत सरकार को धन्यवाद।'

और पढ़ें: CWG 2018: नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल, विपिन कशाना पांचवे स्थान पर