logo-image

लिएंडर पेस नहीं लेंगे संन्यास, कहा-2018 में पोडियम पर पहुंचूंगा

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि उनमें अभी काफी खेल बाकी है और अगर वह अगले साल पोडियम पर पहुंचते हैं तो लोगों को हैरान नहीं होना चाहिए।

Updated on: 14 Sep 2017, 11:27 PM

नई दिल्ली:

डेविस कप टीम से नदरअंदाज किए जाने के बाद भी भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि उनमें अभी काफी खेल बाकी है और अगर वह अगले साल पोडियम पर पहुंचते हैं तो लोगों को हैरान नहीं होना चाहिए।

पेस ने यहां एसईएनसीओ गोल्ड के आभूषण कलेक्शन के लांच पर कहा, 'मैं मिक्स्ड डबल्स में नए जोड़ीदार के साथ उतरूंगा और अगर मैं 2018 में पोडियम पर पहुंचता हूं तो लोगों को हैरान नहीं होना चाहिए।'

इस समय मेंस डबल्स में 62वें नंबर पर काबिज पेस ने कहा, 'मेरे पास अपनी रैंकिंग में सुधार करने के लिए तीन महीने का समय बाकी है। मेरे लिए एक भारतीय (पूरव राजा) के साथ खेलना बेहद खास है खासकर करियर के इस दौर में।'

उन्होंने कहा, 'नवंबर के अंत में मैं अपने सीजन का अंत करूंगा और इसके बाद मैं अगले साल के बारे में सोचूंगा। मैं अपनी रैंकिंग को शीर्ष पर लाने के लिए काफी मेहनत करना चाहता हूं।'

डेविस कप: वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा से भारत का मुकाबला, युकी भांबरी और रामकुमार पर निगाहें

पुराने दिनों को याद करते हुए ओलंपिक मेडल विजेता ने कहा, 'मैं महेश (भूपति) के साथ तब खेला जब वह युवा थे और हम विश्व विजेता बने। इसके बाद मैं रोहन बोपन्ना के साथ खेला और डेविस कप में हम दोनों ने अच्छा किया। वहां सर्बिया के खिलाफ हम पांच सेटों के मैच में दो सेट हारने के बाद जीतने में सफल रहे।'

पेस ने 16 साल की उम्र में डेविस कप में डेब्यू किया था। उनके नाम डेविस कप में युगल मुकाबलों में सबसे ज्यादा 42 जीत का रिकार्ड है।

टीम के नॉन प्लेइंग कैप्टन महेश भूपति ने उजबेकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले डेविस कप मैच में पेस को टीम से बाहर कर दिया था और शुक्रवार को कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी टीम में नहीं चुना।

कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु, समीर क्वॉर्टर फाइनल में, कश्यप बाहर