logo-image

एशियन स्क्वॉश चैंपियनशिप: पल्लीकल को हराकर चैंपियन बनीं जोशना चिनप्पा, घोषाल खिताब से चूके

जोशना चिनप्पा ने हमवतन दीपिका पल्लीकल कार्तिक को हराकर एशियाई स्क्वॉश खिताब जीत लिया है।

Updated on: 30 Apr 2017, 11:22 PM

नई दिल्ली:

जोशना चिनप्पा ने हमवतन दीपिका पल्लीकल कार्तिक को हराकर एशियाई स्क्वॉश खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बनीं है। वहीं पुरुषों के फाइनल में सौरव घोषाल को हार का सामना करना पड़ा। कड़े मुकाबले में वह हांगकांग के मैक्स ली के खिलाफ हार गए।

फाइनल मुकाबले में चिनप्पा ने 78 मिनट में पल्लिकल को 13-15, 12-10, 11-13, 11-4, 11-4 से हराया। इससे पहले घोषाल को पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 61 मिनट में 11-5, 4- 11, 8-11, 7-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: IPL 2017: गुजरात लायंस को लगा झटका, ऐंड्रियू टाय आईपीएल 2017 से हुए बाहर

घोषाल ने मैच में शुरुआत अच्छी की लेकिन अगले तीन गेम में वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए।

और पढ़ें: सात एकड़ में बना है महेंद्र सिंह धोनी का नया घर, जानिए क्या है इस महल में खास