logo-image

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी आज से शुरू, पांच भारतीय छोड़ेंगें अपनी छाप

जर्मनी के सुल में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पांच भारतीय युवा निशानेबाज अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Updated on: 21 Jun 2018, 11:25 PM

नई दिल्ली:

जर्मनी के सुल में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पांच भारतीय युवा निशानेबाज अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

29 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 18वीं केएसएस मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले गन फॉर ग्लोरी के पांच भारतीय निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इन निशानेबाजों की कोशिश अपने पिछले प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखने की होगी।

प्रतियोगिता के जूनियर पुरुष वर्ग में पृथ्वीराज अवाची 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि एल्वेनिल व्लारेनियन और श्रेया अग्रवाल 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

इसके अलावा जबलपुर की महिमा अग्रवाल 10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला (व्यक्तिगत) स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। वहीं अनुष्का पाटिल 50 मीटर पिस्टल वर्ग में पहली बार उतरेंगी।

व्लारेनियन ने इस प्रतियोगिता के बारे में कहा, 'विश्व कप में खेलने को लेकर मैं कोई दबाव महसूस नहीं कर रही हूं। मैं इसमें शानदार प्रदर्शन करने के उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतूंगी।'

और पढ़ेंः Fifa World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आज पेरू को हराएगी फ्रांस