logo-image

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने हमवतन स्टान वावरिंका को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने वावरिंका को पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में 6-4, 7-5 से मात देकर पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

Updated on: 20 Mar 2017, 12:44 PM

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने हमवतन स्टान वावरिंका को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने वावरिंका को पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में 6-4, 7-5 से मात देकर पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

इससे पहले, फेडरर ने 2004, 2005, 2006, 2012 में यह खिताब जीता था। इसके साथ ही स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले, जिमी कोनोर्स ने 1984 में 31 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था।

और पढ़ें: फेडरर हुए बड़े उलटफेर का शिकार, 116वीं रैकिंग खिलाड़ी से हारकर दुबई ओपन से हुए बाहर

मैच के बाद फेडरर ने कहा, 'मेरे लिए यह सप्ताह किसी सपने की कहानी से कम नहीं रहा। यह एक अच्छा अनुभव है। मुझे जीत हासिल कर अच्छा लग रहा है।' फेडरर ने कहा कि उनके लिए इस साल की ऐसी शानदार शुरुआत होना असाधारण है।

और पढ़ें: रांची टेस्ट में रेंशॉ और स्मिथ लौटे पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरे, भारत की पकड़ मजबूत