logo-image

चीन: शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के बीच सैकड़ों तैराकों ने लिया भाग

चीन के हाबन आइस तैराकी प्रतियोगिता में शनिवार को सैकड़ों बहादुर तैराकों ने जमा देने वाले तापमान में तैराकी की।

Updated on: 06 Jan 2018, 09:38 PM

बीजिंग:

चीन के हाबन आइस तैराकी प्रतियोगिता में शनिवार को सैकड़ों बहादुर तैराकों ने जमा देने वाले तापमान में तैराकी की।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 'सुबह शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के बीच, स्थानीय और पर्यटकों ने कड़ाके की ठंड का सामना किया।'

स्वीमिंग ट्रंक, टोपी और गॉगल्स लगाए 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने सोंघुआ नदी के हाड़ कंपा देने वाले ठंडे पानी में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता 34 वें वार्षिक हार्बिन अंतर्राष्ट्रीय आइस और स्नो समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

यह समारोह चीन में सर्दियों के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

रूस की सीमा के समीप हेईलोनगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में प्रति वर्ष सर्दियों में यहां लगभग 10 लाख पर्यटक आते हैं।

और पढ़ेंः IND vs SA: अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बुमराह ने बनाए यह खास रिकॉर्ड, लिया एबी डिविलियर्स का विकेट