logo-image

हॉकी इंडिया का पाकिस्तान को जवाब, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मांगो माफी तभी खेलेंगे द्विपक्षीय सीरीज

हॉकी इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा जब तक पाकिस्तान हॉकी महासंघ अपने खिलाड़ियों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांग लेता है।

Updated on: 31 Jan 2017, 08:22 AM

नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा जब तक पाकिस्तान हॉकी महासंघ अपने खिलाड़ियों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांग लेता है।

2014 चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले में पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने जीत के बाद बेहद बुरा बर्ताव किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय हॉकी सीरीज नहीं खेली गई है। बता दें कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सेक्रेटरी शाहबाज अहमद ने हाल ही में आरोप लगाते थे कि पाकिस्तान की टीम को जानबूझकर पिछले साल भारत में आयोजित जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था।

 क्या था मामला

भारत ने ऐसा भुवनेश्वर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2014 के एक मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खराब बर्ताव का बदला लेने के लिए किया था। 2014 चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी टी शर्ट निकाल दी थी और दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किए थे।

यह भी पढ़ें- निशानेबाजी में जीतू, नारंग, हिना पर विश्व कप की जिम्मेदारी

हॉकी इंडिया ने शाहबाज अहमद के बयान पर जवाब देते हुए कहा, 'पाकिस्तान हॉकी महासंघ अपनी टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से 60 पहले वीजा का आवेदन करने में असफल रहा था जो भारत सरकार की अनुमति के लिये जरूरी समयसीमा है इसलिए हॉकी इंडिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता'।

एचआई के प्रवक्ता आर.पी.सिंह ने कहा है कि, 'यह शर्म की बात है कि पीएचएफ ने एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 में पाकिस्तान हॉकी टीम के बुरे व्यवहार का मुद्दा उठाया है और जूनियर हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान टीम के न खेलने की खुद की गलती के लिए हॉकी इंडिया को जिम्मेदार ठहराया है'।

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं बीसीसीआई प्रशासन समिति के चार नए सदस्य

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर हॉकी इंडिया ने एक बार फिर तय किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तब तक कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगी जब तक वह अपने चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 में किए गए बुरे और गैर-पेशेवर व्यवहार पर लिखित माफी नहीं मांगता'।