logo-image

खट्टर सरकार का फरमान- कमाई का 33% हिस्सा सरकारी खजाने में दें खिलाड़ी

हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को आदेश दिया है कि उन्हें जो कमाई विज्ञापन और प्रोफेशनल स्पोर्ट से होती है उसका 33 प्रतिशत सरकार को देना होगा। सरकार का कहना है कि वह इस राशि को राज्य में खेल के विकास के लिए खर्च करना होगा।

Updated on: 08 Jun 2018, 05:07 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने एक फरमान सुनाया है जिसको लेकर वह विवादों में घिर गए हैं।

हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को आदेश दिया है कि उन्हें जो कमाई विज्ञापन और प्रोफेशनल स्पोर्ट से होती है उसका 33 प्रतिशत सरकार को देना होगा। सरकार का कहना है कि वह इस राशि को राज्य में खेल के विकास के लिए खर्च करना होगा।

इस फरमान के साथ ही सरकार ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नौकरी दी है उनके द्वारा अगर छुट्टी ली गई तो उनका वेतन भी कटेगा। साथ ही अगर कोई खिलाड़ी बिना सरकार की अनुमति के किसी कंपनी का विज्ञापन करता है या फिर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में हिस्सा लेता है तो उससे होने वाली सारी आमदनी सरकारी खाते में ही जमा करवानी होगी।

सरकार के इस आदेश पर भारतीय कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट ने सरकार से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है,' क्या सरकार जानती भी है कि खिलाड़ियों को किस तकलीफ का सामना करना पड़ता है। वह खिलाड़ियों के आय का एक तिहाई कैसे मांग सकते हैं। मैं इसका समर्थन नहीं करती। सरकार को कम से कम हमसे बात करनी चाहिए थी।'