logo-image

विंबलडन : मुगुरुजा महिला एकल वर्ग के फाइनल में

स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने गुरुवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 13 Jul 2017, 08:21 PM

नई दिल्ली:

स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने गुरुवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। मुगुरुजा ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में स्लोवाकिया की मैगडेलेना रयाबारिकोवा को मात देते हुए फाइनल का रास्ता तय किया।

मुगुरुजा ने रयाबारिकोवा को एक घंटे चार मिनट तक चले आसान मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी। मुगुरुजा अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2015 में विबंलडन के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें अमेरिका की सेरेना विलियम्स से मात खानी पड़ी थी। 

और पढ़ें: भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें

उनके हिस्से सिर्फ एक ही ग्रैंड स्लैम खिताब है जो उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन के तौर पर जीता था। फाइनल में वह अमेरिका की वीनस विलियम्स और ब्रिटेन की योहाना कोंटा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

और पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार बुलाएगी सभी दलों की बैठक