logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

फ्रेंच ओपन : बारबोरा-कैटरीना की जोड़ी ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सीनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब का खिताब अपने नाम कर लिया।

Updated on: 10 Jun 2018, 10:03 PM

पेरिस:

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सीनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब का खिताब अपने नाम कर लिया।

बारबोरा और कैटरीना की जोड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम युगल खिताब है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबोरा-कैटरीना की छठी सीड जोड़ी ने महिला युगल के फाइनल में जापान की माकोटो निनोमिया और एरी होजुमी की जोड़ी को 6-3, 6-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

चेक गणराज्य की जोड़ी ने एक घंटे पांच मिनट में यह मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही बारबोरा और कैटरीना की जोड़ी ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का जापानी जोड़ी का सपना तोड़ दिया। 

बारबोरा और कैटरीना वर्ष 2011 में आंद्रिया लवास्कोवा और लुसी रदेस्का के खिताब जीतने के बाद खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली चेक गणराज्य जोड़ी हैं।

और पढ़ें: फ्रेंच ओपन: थीम को हराकर राफेल नडाल ने जीता 11वां खिताब