logo-image

फॉर्मूला-1 कार रेस में हेमिल्टन ने पांचवीं बार जीता ब्रिटिश ग्रां प्री, चालकों की सूची में दूसरे स्थान पर

जर्मन चालक सबास्टियन विटेल को सातवां स्थान मिला लेकिन चालकों की सूची में वह 177 अंको के साथ अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Updated on: 17 Jul 2017, 09:32 AM

ब्रिटेन:

मर्सिडीज टीम के चालक लुईस हेमिल्टन को अपना घर खूब रास आया और यही कारण है कि उन्होंने रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री का खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए 52 लैप की रेस में पहला स्थान हासिल किया।

मर्सिडीज एएमजी चालक ने इस सर्किट पर अपना चौथा खिताब जीता है। वह यहां 2008, 2014, 2015 और 2016 में खिताब जीत चुके हैं।

और पढ़ेंः Wimbledon 2017: 8वां विंबलडन खिताब जीत रोजर फेडरर ने रचा इतिहास

रविवार की जीत के बावजूद हेमिल्टन चालकों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। मर्सिडीज टीम के ही वाल्टेरी बोट्टास ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि फेरारी के फिनिश चालक किमी राइकोनेन को तीसरा स्थान मिला।

जर्मन चालक सबास्टियन विटेल को सातवां स्थान मिला लेकिन चालकों की सूची में वह 177 अंको के साथ अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।