logo-image

फीफा यू-17 विश्व कप: कोलंबिया को 4-0 से हराकर जर्मनी क्वार्टर फाइनल में

कप्तान जान फीएट आर्प के दो गोलों की मदद से जर्मनी ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 4-0 से हरा दिया।

Updated on: 16 Oct 2017, 08:46 PM

नई दिल्ली:

कप्तान जान फीएट आर्प के दो गोलों की मदद से जर्मनी ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 4-0 से हरा दिया।

जर्मनी ने राउंड 16 के नाकआउट मुकाबले में दोनों हाफ में दो-दो गोल दागकर कोलंबिया को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जर्मनी की टीम ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि कोलंबिया को ग्रुप ए में दूसरा स्थान मिला था। दोनों टीमों ने ग्रुप चरण में दो-दो मैच जीते थे।

सातवें और 65वें मिनट में गोल करने वाले कप्तान के अलावा यान बिसेक ने 39वें और जान येहबोआ ने 49वें मिनट में गोल किए।

अब जर्मनी का सामना ब्राजील और होंडूरास के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। ब्राजीली टीम तीन बार की चैम्पियन है लेकिन उसने 2003 के बाद एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

आपको बता दें कि कोलंबिया की टीम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई जो उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में शुक्रवार को अमेरिका को 3-1 से हराने में किया था।

और पढ़ेंः VIDEO: फुटबॉल मैच में भिड़ंत के दौरान इंडोनेशियाई खिलाड़ी की मौत