logo-image

FIFA U-17 वर्ल्ड कप: भारत ग्रुप-ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ, 28 अक्टूबर को फाइनल

दिल्ली के अलावा विश्व कप के मैच नवी मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि में खेले जाने हैं। कोलकाता को सबसे अधिक 10 मैचों की मेजबानी मिली है।

Updated on: 06 Oct 2017, 01:30 PM

नई दिल्ली:

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए भारत को अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। यह वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत की मेजबानी में खेला जाना है।

विश्व कप के लिए यहां शुक्रवार को ड्रॉ निकाले गए। भारत में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल 28 अक्टूबर को होना है।

दिल्ली के अलावा विश्व कप के मैच नवी मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि में खेले जाने हैं। कोलकाता को सबसे अधिक 10 मैचों की मेजबानी मिली है।

दिल्ली को भारत के मैचों की मेजबानी मिली है। वर्ल्ड कप में भारत के अलावा ईरान, इराक, कोरिया, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, पराग्वे, कोस्टा रिका, होंडुरास, मेक्सिको, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, तुर्की, माली, नाइजर, घाना और गिनी की टीमें हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम यहां देखिए, खेले जाएंगे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 भी