logo-image
Live

दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स: अकाने यामागुची ने दुबई सुपरसीरीज टूर्नामेंट जीता

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु दुबई सुपर सीरीज के फाइनल्स में आज विश्व की दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

Updated on: 17 Dec 2017, 05:23 PM

नई दिल्ली:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु रविवार को दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज में खिताबी जीत से चूक गईं। सिंधु को महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने 21-15, 12-21, 19-21 से मात दी। 

इस हार के साथ ही सिंधु पहली बार दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब जीतने से चूक गईं। वह अगर इस खिताब को जीत लेतीं, तो इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का इतिहास रचतीं। हालांकि, आखिरी गेम में वह केवल दो अंक से पिछड़ गईं और यह खिताब दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त यामागुची के हाथ चला गया। 

LIVE UPDATES

# स्कोर 13-13 से बराबर

#पी वी सिंधु सिंधु ने 9-7 से बढ़त ली

# मैच की निर्णयक सेट जारी

#पी वी सिंधु ने पहला तो यामागुची ने दूसरा सेट जीता

# दूसरे सेट में यामागुची ने सिंधु पर दवाब बना रखा है। अभी वह 19-12 से आगे हैं।

# अकाने यामागुची का शानदार कमबैक हुआ है। उन्होंने 13-11 से बढ़त बना ली है।

#अकाने यामागुची ने 10-8 से बढ़त बनाई

# दूसरा सेट शुरू, सिंधु ने बनाई 2-0 से लीड

#पी वी सिंधु सिंधु ने जीता पहला सेट 21-15 से जीता

# पी वी सिंधु 18- 13 से बड़त बनाई। पहला सेट जारी

# सिंधु ने 8-8 से बराबर किया

# अभी जापानी खिलाड़ी ने 7-5 से बढ़त बनाई।

#चीनी जोड़ी सीवेई और क्विंगचेन ने मिक्स डबल्स खिताब 21-15, 22-20 से जीता।

#चीनी जोड़ी सीवेई और क्विंगचेन ने हांगकांग के चुन मन और यिंग सुएट से पहला गेम 21-15 से जीत लिया

#सिंधु और अकाने के बीच फाइनल में अभी थोड़ी देर है। फिलहाल  मिक्स डबल्स फाइनल खेला जा रहा है।

आपको बता दें कि जापान की खिलाड़ी अकाने यामागुची ने पिछले दो टूर्नामेंट के फाइनल्स में पी वी सिंधु को हरा चुकी हैं।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने इससे पहले भी इंडिया ओपन सुपर सीरीज और कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

और पढ़ेंः दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की चेन युफेई को हराया