logo-image

डेनमार्क ओपन: पीवी सिंधु पहले ही दौरे से बाहर, सायना नेहवाल की चुनौती कायम

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सायना ने स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन को मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा।

Updated on: 19 Oct 2017, 11:04 AM

नई दिल्ली:

रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल और कोरिया ओपन जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन से बाहर हो गई हैं। उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, सायना नेहवाल ने बुधवार को पहले दौर में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली है।

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सायना ने स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन को मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा। सायना ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन को सीधे गेमों में 22-20, 21-18 से मात दी।

बहरहाल, सबकी नजरें सिंधु पर थीं जिन्हें चीन की चेन यूफेई से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर 10 चीनी खिलाड़ी ने सीधे सेटों में 21-17, 21-23 से पराजित किया। यह मुकाला 43 मिनट तक चला।

यह भी पढ़ें: युवराज के वकील ने कहा, घरेलू हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई

कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली सिंधु की यह किसी भी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी चौंकाने वाली हार है। इससे पहले जापान ओपन के दूसरे दौर में ही उन्हें हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: हॉकी : हीरो एशिया कप में भारत-दक्षिण कोरिया का मैच ड्रॉ