logo-image

BCCI ने किया विराट, धोनी, रोहित और युवराज को प्रमोट, वार्षिक अनुबंध में सभी की बढ़ेगी पगार

अनुबंध के मुताबिक, ग्रेड ए खिलाड़ियों को 2 करोड़, ग्रेड बी खिलाड़ियों को 1 करोड़ और ग्रेड सी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Updated on: 22 Mar 2017, 07:44 PM

नई दिल्ली:

इस साल टीम इंडिया के ​टेस्ट और वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी माला माल होने वाले हैं। बीसीसीआई प्रशासक समिति ने आज टीम इंडिया के खिलाडियों के वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी है। ग्रेड-ए में कप्‍तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित आठ खिलाडियों को शामिल किया गया है, वहीं रोहित शर्मा, युवराज सिंह जैसे खिलाडियों को ग्रेड-बी में रखा गया है।

अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह को अनुबंध से बाहर रखा गया है। अनुबंध के मुताबिक, ग्रेड-ए खिलाड़ियों को 2 करोड़, ग्रेड-बी खिलाड़ियों को 1 करोड़ और ग्रेड-सी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख मैच फीस और एक दिवसीय के लिए 6 लाख मैच राशि तय की गई है।

ग्रेड-ए अनुबंध के खिलाड़ी

विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ​रविंद्र जडेजा और मुरली विजय

ग्रेड-बी अनुबंध के खिलाड़ी

रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह

ग्रेड-सी अनुबंध के खिलाड़ी

ऋषभ पंत, यजुवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर पहली बार इस अनुबंध में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, ​हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव और पार्थिव पटेल को इस अनुबंध में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की फैन है कश्मीर की इकरा, हिजाब पहनकर खेलती है क्रिकेट

इस बार शिखर धवन अनुबंध में एक पायदान फिसल बी से सी श्रेणी में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अश्विन को धमकी, हेलमेट पर ही मारूंगा गेंद

यह भी पढ़ें- IPL 2017: आईपीएल टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कहां से खरीदें अपनी फेवरेट टीम के टिकट