logo-image

विंबलडन जीतने के बाद रोजर फेडरर वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर, वीनस को हराने वाली मुगुरुजा भी टॉप-5 में

ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (7,750 अंक) टॉप पर बने हुए हैं। फेडरर ने जारी सीजन में 14 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और पांच में जीत हासिल की। इसमें दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया और विंबलडन शामिल हैं।

Updated on: 17 Jul 2017, 06:52 PM

highlights

  • एटीपी रैंकिंग में एंडी मरे अब भी टॉप पर, विंबलडन के सेमीफाइनल में मिली थी हार
  • डब्ल्यूटीए रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, विंबलडन जीतने वालीं स्पेन की मुगुरुजा ने 10 स्थान की लगाई छलांग
  • वीनस विलियम्स ने भी टॉप-10 में की वापसी

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी और विंबलडन के फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर 8वीं बार खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, महिला रैंकिंग में गार्बीन मुगुरुजा 10 स्थानों की छलांग के साथ टॉप 5 में आ गई हैं।

अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर (6,545 अंक) इससे पहले पांचवे पायदान पर थे।

ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (7,750 अंक) टॉप पर बने हुए हैं। फेडरर ने जारी सीजन में 14 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और पांच में जीत हासिल की। इसमें दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया और विंबलडन शामिल हैं।

विंबलडन-2017 के फाइनल में फेडरर के प्रतिद्वंद्वी रहे सिलिक (5,075 अंक) छठे स्थान पर हैं। इसके अलावा स्पेन के राफेल नडाल (7,465 अंक) दूसरे, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (6,325 अंक) चौथे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा के पिता पर चाकू से हमला, लूटपाट

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी स्टान वावरिंका (6,140 अंक) दो स्थान से फिसलते हुए पांचवें स्थान पर आ पहुंचे हैं।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में मुगुरुजा की लंबी छलांग

दूसरी ओर महिला वर्ग में वीनस विलियम्स को मात देकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली स्पेन की मुगुरुजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें पायदान पर पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Sri Lanka: चोटिल मुरली विजय की जगह शिखर धवन टेस्ट टीम में शामिल

रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही हैं। केर्बर तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। केर्बर चौथे दौर में ही हार कर विंबलडन से बाहर हो गई थीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ब्रिटेन की योहना कोंटा ने भी तीन स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है।

हार के बाद भी वीनस ने दो स्थानों की छलांग के साथ शीर्ष-10 में प्रवेश कर लिया है। वह नौवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: लंदन में लॉन्च हुई जगुआर ई-पेस, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीर