logo-image

एशिया चैम्पियनशिप: भारत की उम्मीदें समाप्त, क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु हारी

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ होने के बाद पी. वी. सिंधु चीन के बिंगजियाओ ने पिछले आठ टकरावों में नाटकीय ढंग से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जोरदार शुरुआत की लेकिन फिर मैच में अपना रास्ता गंवा दिया और आखिरकार 21-15, 14-21, 22-24 के मैच हार गए।

Updated on: 28 Apr 2017, 07:17 PM

नई दिल्ली:

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ होने के बाद पी. वी. सिंधु चीन के बिंगजियाओ ने पिछले आठ टकरावों में नाटकीय ढंग से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जोरदार शुरुआत की लेकिन फिर मैच में अपना रास्ता गंवा दिया और आखिरकार 21-15, 14-21, 22-24 के मैच हार गए।

इससे पहले एशिया चैम्पियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ी अजय जयराम को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, वहीं पी.वी. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।

और पढ़ें :एशिया चैम्पियनशिप: पी.वी. सिंधु क्वार्टर फाइनल में, जयराम बाहर

सिंधु ने मैच का पहला सेट 21-15 से जीता, जिसके बाद दूसरे दौर में 11-7 से सिंधु पिछड़ गईं। आख़िरी सेट में सिंधु 21-14 से हार गई।

टूर्नामेंट की चौथी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

इस परिणाम के साथ ही एशिया चैम्पियनशिप में भारत की सभी उम्मीदों को विराम लग गया।

और पढ़ें: BCCI को जोरदार झटका, ICC बैठक में रॉजस्व और संचालन मॉडल पर बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड