logo-image

अहमद कॉमर्ट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जीते 9 मेडल

भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कोमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नौ मेडल जीते हैं।

Updated on: 17 Sep 2017, 10:02 PM

नई दिल्ली:

भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कोमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नौ मेडल जीते हैं। रविवार को समाप्त हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज सोनिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

सोनिया ने कजाखस्तान की झाजिरा उराकाबेवा को 48 किलोग्राम वर्ग में मात देकर 4-1 से स्वर्णिम जीत हासिल की।

इसके अलावा, परवीन, अंकुशिता बोरो, शशि चोपड़ा और निहारिका गोनेला ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

परवीन को फाइनल में रूस की अनास्तासिया अरतामोनोवा से 54 किलोग्राम वर्ग में 2-3 से और शशि को भी फाइनल में कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुख्ता से 57 किलोग्राम वर्ग में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

अंकुशिता को 60 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में तुर्की की काग्ला अलुक ने और निहारिका को 75 किलोग्राम वर्ग में रूस की शामोनोवा अनास्तासिया ने मात दी।

भारतीय मुक्केबाज ज्योति (48 किलोग्राम), तिलोतामा चानू (60 किलोग्राम), मनीषा और ललिता ने 64 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Live Ind Vs Aus: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया हार के कगार पर, 7वां विकेट गिरा, स्कोर- 92/7