logo-image

संसद LIVE: एनआरसी मुद्दे पर राज्य सभा में हंगामा, राजनाथ सिंह ने कहा- यह अंतिम सूची नहीं

लोक सभा में असम एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के अंतिम ड्राफ्ट मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने स्थगन प्रस्ताव दिया है।

Updated on: 30 Jul 2018, 02:32 PM

नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है। असम में एनआरसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को हंगामा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया। हंगामें को देखते हुए राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। 

वहीं लोक सभा में इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश पर हो रहा है, सरकार पर आरोप लगाना सही नहीं है।

आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों का सोमवार को भी संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी है।

लोक सभा में असम एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के अंतिम ड्राफ्ट मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने स्थगन प्रस्ताव दिया है।

इसके अलावा विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।

LIVE UPDATES:

असम एनआरसी मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित।

# लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे तक के लिए स्थगित

# कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने रेलवे की लोको-पायलट परीक्षा की परीक्षा केंद्र पर लोकसभा में उठाए सवाल।

# राजनाथ सिंह ने कहा, एनआरसी मुद्दे पर अनावश्यक पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सभी पार्टियों को सहयोग करना चाहिए। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

# राजनाथ सिंह ने एनआरसी मुद्दे पर दिया जवाब, कहा- यह अंतिम सूची नहीं है बल्कि अंतिम ड्राफ्ट है। यह सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश पर हो रहा है, सरकार पर आरोप लगाना सही नहीं है।

# लोक सभा में उठा असम एनआरसी के अंतिम ड्राफ्ट का मुद्दा।

# राज्य सभा फिर से 2 बजे तक स्थगित।

# असम एनआरसी मुद्दे पर टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य सभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

# टीडीपी सांसदों का आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे को लेकर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन।

और पढ़ें: एनआरसी का अंतिम ड्राफ्ट जारी, 40 लाख लोग असम के नागरिक नहीं