logo-image

घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुप: रिपोर्ट

केंद्र सरकार एअर इंडिया को कर्ज के बोझ से मुक्त करने के रास्ते तलाश रही है। ऐसे में खबर है कि निजी कंपनी टाटा सरकार से एअर इंडिया को खरीद सकती है।

Updated on: 21 Jun 2017, 11:17 PM

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया जबरदस्त घाटे में है। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार एअर इंडिया को कर्ज के बोझ से मुक्त करने के रास्ते तलाश रही है। ऐसे में खबर है कि निजी कंपनी टाटा सरकार से एअर इंडिया को खरीद सकती है।

बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाऊ के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमेन एन चंद्रशेकरन ने एयर इंडिया को खरीदने को लेकर सरकार के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी। ईटी नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप एयर इंडिया के स्टेक में 51% इक्वेटी चाहता है।

और पढ़ें: मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, केरल में PM मोदी की जान को था खतरा

साल 2013 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा था कि जब भी एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन होगा तो इस पर विचार करने में (टाटा) ग्रुप को खुशी होगी।