logo-image

नई उंचाई पर शेयर बाजार: पहली बार निफ्टी 9,300 के पार, सेंसेक्स 30,000 के पास

मंगलवार को पहली बार बाजार में निफ्टी 9,300 के बेंचमार्क स्तर पर पहुंच गया। बाजार की इस उत्साहित बढ़ोतरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य ब्लूचिप में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

Updated on: 25 Apr 2017, 05:50 PM

highlights

  • पहली बार बाजार में निफ्टी 9,300 के बेंचमार्क स्तर पर पहुंचा
  • पिछले रिकार्ड 9,273.90 को तोड़कर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया

नई दिल्ली:

मजबूत घरेलू और वैश्विक संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई को छूने में सफल रहे हैं। निफ्टी ने पहली बार मंगलवार को 9300 के बेंचमार्क स्तर को पार किया। रिलायंस के साथ अन्य ब्लूचिप स्तरों में आई तेजी की वजह से बाजार को मजबूती मिली।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में आई मजबूती ने भारतीय शेयर बाजार को गति दी। निफ्टी 88.65 अंकों की तेजी के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। इससे पहले 5 अप्रैल 2017 को निफ्टी 9,273.90 के स्तर को छूने में सफल रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स ने 1.21% की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 1,433.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने चौथी तिमाही में 8,046 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

और पढ़ें: एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल के ज़रिए करिए बात

वहीं, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है।

मंगलवार को सेंसेक्स 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 287.40 अंक मजबूत होकर 29,943.24 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और एशियन पेंट्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।

और पढ़ें: अमेरिकी वीज़ा नियमों पर भड़के उर्जित पटेल, बोले- एप्पल, सिस्को और आईबीएम कंपनियां कहां होतीं अगर अपनाते संरक्षणवाद