logo-image

शेयर बाज़ार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का निफ्टी 9900 से नीचे

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सुबह बीएसई बेंचमार्क ने कारोबार की शुरुआत करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 31,775.54 के स्तर से की, जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 83 अंक लुढ़क कर 9,832.70 के स्तर पर खुला।

Updated on: 18 Jul 2017, 12:27 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सुबह बीएसई बेंचमार्क ने कारोबार की शुरुआत करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 31,775.54 के स्तर से की, जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 83 अंक लुढ़क कर 9,832.70 के स्तर पर खुला।

छोटे मझौले शेयरों में बिकवाली का माहौल दिख रहा है और निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स सपाट स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो, ऑटो, आईटी और फार्मा आधा फीसदी की तेज़ी के साथ ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि एफएमसीजी 0.6 फीसदी और मेटल शेयरों आधा फीसदी करीब दबाव में कारोबार हो रहा है। 

नारायण मूर्ति बोले, इंफोसिस का चेयरमैन पद छोड़ने पर अब है अफसोस 

सुबह 11.15 करीब निफ्टी बैंक 0.18%, फाइनेंशियल सर्विस 0.13%, मीडिया 0.10%, और निजी बैंक 0.10%, की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस 0.75% नीचे, पावर 0.13% ऊपर तो टेलीकॉम सेक्टर 0.60% ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा तेज़ी एसीसी 1.98%, अल्ट्रा सीमेंट 1.84%, भारती एयरटेल 1.47%, सिप्ला 1.43% और इंफोसिस 1.33% के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट आईटीसी -11.79%, रिलायंस -2.16%, गेल -1.88%, ऑरोबिंदो फार्मा -1.00% और हिंडाल्को -0.88% में देखी जा रही है।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें