logo-image

शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 70 अंक नीचे, निफ्टी 9240 के पास

शेयर बाज़ार में शुक्रवार को कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान 1.25 के करीब सेंसेक्स 67 अंक नीचे 29860 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 20 अंक नीचे 9240 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।

Updated on: 07 Apr 2017, 01:51 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार में शुक्रवार को कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स 76.63 अंकों की गिरावट के साथ 29,850.71 के स्तर पर हुई थी तो वहीं, निफ्टी भी 38.25 अंकों की गिरावट के साथ 9,223.70 के स्तर पर खुला। 

दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान 1.25 के करीब सेंसेक्स 67 अंक नीचे 29860 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 20 अंक नीचे 9240 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।

कारोबारी सत्र के दौरान हालांकि छोटे मझौले शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.47 प्रतिशक तो स्मॉल कैप इंडेक्स 0.37%के करीब कारोबार करता दिखा।

Idea का जैकपॉट ऑफर, सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा 10 जीबी 4G डेटा

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा प्रतिशत की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखे। सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के ऑटो और रियल्टी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में 1.16%, आईटी 0.54%, एफएमसीजी 0.29%, मीडिया 0.37% की गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा बीएसई के कैपिटल गुड्स 1.16%, ऑयल एंड गैस आधा प्रतिशत से ऊपर और टेलीकॉम 1.45% की बढ़त देखी जा रही है। 

रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर: पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके ग्राहकों को मिलती रहेगी सुविधाएं

सबसे ज़्यादा बढ़त आईओसी 2.80%, बीपीसीएल 2.77%, इंफ्राटेल 2.01%, एलएंडटी 1.71%, भारती एयरटेल 1.45% में देखी जा रही है। इसके अलावा सन फार्मा -2.35%, अदानी पोर्ट्स -1.93%, कोटक बैंक -1.88%, डॉ रेड्डीज़ -1.84%, ल्युपिन -1.62% गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें