logo-image

दबाव में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स निफ्टी में आधा प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार

कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट जारी है। सेंसेक्स निफ्टी में आधा प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है।

Updated on: 22 Mar 2017, 01:17 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट जारी है। बुधवार को शेयर बाज़ार शेयर बाजारों के शुरुआत निचले स्तरों पर हुई और सेंसेक्स सुबह 144.04 अंकों की गिरावट के साथ 29341.41 पर खुला वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.3 अंकों की गिरावट के साथ 9,047.20 पर खुला।

कमज़ोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ारों में दबाव देखा जा रहा है। हेल्थ केयल पॉलिसी में बदलाव से डरे अमेरिकी बाज़ार 1 प्रतिशत से ज़्यादा गिरावट के साथ बंद हुए तो वहीं यूरोपियन बाज़ारों में भी गिरावट दर्ज की गई।

दोपहर 1.15 मिनट पर सेंसेक्स 190 अंक नीचे 29293.94 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 58 अंक नीचे 9063.80 के स्तर पर कारोबार होते देखा गया। 

कैश पर सख्ती: 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेन-देन पर लगेगा 100 प्रतिशत जुर्माना

इसके अलावा एशियाई बाज़ारों में कमज़ोरी का रुख देखा जा रहा है। सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो बैंक 0.70%, ऑटो 1.14%, मेटल 0.64%, एफएमसीजी 0.58%, आईटी 0.06%, मीडिया 0.64%, कैपिटल गुड्स 0.70% और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स 1.55% जैसे सभी प्रमुख क्षेत्र गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे है।

जबकि ऑयल एंड गैस 0.05%, फार्मा 0.09% और रियल्टी सेक्टर 1.07% की कुछ बढ़त देखी जा रही है।

वहीं भारती एयरटेल 2.63%, भेल 1.92%, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.87%, टाटा मोटर्स 1.79% और आयशर मोटर्स 1.67% की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि मुनाफा कमाने वाले शेयर्स में एक्सिस बैंक 1.29%, डॉ रेड्डीज़ 1.13%, एचसीएल टेक 0.95%, सिप्ला 0.82% और विप्रो 0.32% के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें