logo-image

शेयर बाज़ार में निचले स्तरों पर कारोबार, सेंसेक्स 100 अंक नीचे निफ्टी 9100 के करीब

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स निफ्टी में हल्की बढ़त देखी गई लेकिन इसके बाद जल्द बाज़ार सुस्ती के दायरे में आकर नकारात्मक स्तरों पर गिरावट करते दिखाई दिए।

Updated on: 21 Mar 2017, 06:09 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स निफ्टी में हल्की बढ़त देखी गई लेकिन इसके बाद जल्द बाज़ार सुस्ती के दायरे में आकर नकारात्मक स्तरों पर गिरावट करते दिखाई दिए।

दोपहल 12 बजकर 48 मिनट के करीब सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 106 अंक लुढ़क कर 0.35% की गिरावट के साथ 29415 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा वहीं लगभग इसी समय निफ्टी भी 0.30% की गिरावट के साथ 27 अंक नीचे 9100 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

1 अप्रैल से SBI में पांच एसोसिएट बैंकों के अलावा महिला बैंक का भी होगा विलय

इसके अलावा छोटे मझौले शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88% की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.69% और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आधा प्रतिशत की कारोबार होता नज़र आ रहा है।

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक आधा प्रतिशत नीचे, ऑटो 0.65%, फाइनेंशिय सर्विसेज़ 0.46%, मेटल 0.73%, फार्मा -2.27%, पीएसयू बैंक -1.34% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी आधा प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार करता नज़र आ रहा है।

Reliance Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री , जानिए क्या है ये

जबकि एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। बीएसई हेल्थ केयर -1.61%, टेलीकॉम 0.88%, ऑयल एंड गैस 0.32%, पावर 0.36% और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है।

चौतरफा बिकवाली के माहौल में आइडिया 4.55%, डॉ रेड्डीज़ 3.74%, एक्सिस बैंक 2.82%, गेल 1.90% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.78% में सबसे ज़्यादा तेज़ गिरावट देखी जा रही है जबकि मुनाफे वाले शेयरों में बॉश लिमिटेड 2.10%, ग्रासिम 1.15%, इंफ्राटेल 1.07%, आईटीसी 0.94% और अंबुजा सीमेंट 0.90% की गिरावट देखी जा रही है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें