logo-image

शेयर बाज़ार में लौटी ख़रीददारी, सेंसेक्स 80 अंक ऊपर, निफ्टी 9063 के स्तर पर

मज़बूत वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाज़ार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई का स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 33.33 अंकों की तेजी के साथ 29,201.01 के स्तर पर खुला।

Updated on: 23 Mar 2017, 01:22 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर देखा जा रहा है। मज़बूत वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाज़ार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई का स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 33.33 अंकों की तेजी के साथ 29,201.01 के स्तर पर खुला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.3 अंकों की बढ़त के साथ 9,048.75 के स्तर पर खुला। चौतरफा ख़रीददारी के बीच सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।

इसके अलावा बीएसई के बाकी सभी 18 सेक्टर्स तेज़ी के स्तरों पर कारोबार करते दिख रहे हैं। छोटे मझौले शेयरों में भी खरीददारी का माहौल देखा जा रहा है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप भी 0.80 प्रतिशत के करीब ट्रेड करते दिख रहे हैं।

अनिल अंबानी को पीछे छोड़, एवेन्यू सुपरमार्ट की शानदार लिस्टिंग से राधाकिशन दमानी बने देश के 17वें सबसे अमीर आदमी

 

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, ऑटो, रियल्टी बाज़ार को तेज़ी की दिशा दे रहे हैं।

निफ्टी बैंक 0.04%, ऑटो 0.86%, फाइनेंशियल सर्विस 0.02%, आईटी 0.48%, मीडिया 0.71%, मेटल 1.11%, फार्मा 0.37%, और रियल्टी 0.71% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

जबकि एनर्जी 1.15%, इंफ्रास्ट्रक्चर 1.23% ऑयल एंड गैस 1.31%, और पावर सेक्टर 0.93% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

यूएन की रिपोर्ट में गिरा मोदी सरकार का ग्राफ, मानव विकास सूचकांक में भारत का 133वां स्थान

 

इसके अलावा तेज़ी वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स 3.70%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.34%, बीपीसीएल 2.23%, विप्रो 1.99% और गेल में 1.84% की बढ़त देखी जा रही है।

वहीं, गिरावट वाले शेयरों में ऑयशर मोटर्स 1.08%, टीसीएस 0.69%, आईटीसी 0.64%, एचडीएफसी बैंक 0.50% और हिंदुस्तान यूनीलिवर 0.48% की कमज़ोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। 

दोपहर 1.08 बजे सेंसेक्स 88 अंक ऊपर 29256.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 32 अंक ऊपर 9062.55 के स्तर पर ट्रेड करता नज़र आया।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें