logo-image

सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट, निचले स्तरों पर कारोबार की शुरुआत

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के स्तरों से हुई है। दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों में आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है।

Updated on: 27 Mar 2017, 11:32 AM

नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के स्तरों से हुई है। सुबह कारोबार की शुरुआत बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में 25.72 अंकों की गिरावट के साथ 29,395.68 के स्तर पर खुला जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,093.45 पर खुला था।

इसके बाद शेयर बाज़ारों में गिरावट का स्तर कायम रहा और शेयर बाज़ार ऊपर स्तरों पर वापसी करने में नाकामयाब रहे और दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों में आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है।

सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर सेंसेक्स 149 अंक नीचे 29272.55 के स्तर पर काम करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 9057.25 के स्तर पर लुढ़क कर कारोबार कर रहा था।

जानें क्या है जीएसटी? आज लोकसभा में पेश हो सकता है देश का सबसे बड़ा कर सुधार

वहीं, छोटे मझौले इंडेक्स भी संभलकर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई मिडकैप 0.07 प्रतिशत गिरावट के साथ तो स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत की ऊंचाई पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिख रहा है।

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

वाराणसी में जी-20 वर्किंग कमेटी की बैठक मंगलवार से, भारत चौथी बार करेगा मेजबानी

सबसे ज़्यादा दबाव में मेटल 1.79%, फार्मा 83%, एफएमसीजी 0.56% ऑटो 0.55%, आईटी 0.43%, फाइनेंशियल सर्विस 0.35% में दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई के मेटल्स 1.82%, एनर्जी 1.35%, टेलीकॉम 0.77% की गिरावट देखी जा रही है जबकि कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.58% की तेज़ी देखी जा रही है।

सबसे ज़्यादा गिरावट आइडिया 3.30%, टाटा स्टील 2.28%, रिलायंस 2.21%, कोल इंडिया 1.94% और हिंडाल्को 1.87% के शेयरों में देखी जा रही है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 1.27%, इंफ्राटेल 0.92%, इंडसइंड बैंक 0.81%, इंफोसिस 0.78% और पावर ग्रिड 0.59% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें