logo-image

सुस्त मूड में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स मामूली 9 अंकों की बढ़त के साथ खुला तो निफ्टी की भी सपाट शुरुआत

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत धीमी हुई है। सुबह सेंसेक्स ने सपाट स्तरों पर शुरुआत की और बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 8.82 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 29,470.27 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने भी 6.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,144.75 के स्तर से शुरुआत की।

Updated on: 17 Apr 2017, 10:36 AM

नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत धीमी हुई है। सुबह सेंसेक्स ने सपाट स्तरों पर शुरुआत की और बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 8.82 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 29,470.27 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने भी 6.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,144.75 के स्तर से शुरुआत की। 

इसके बाद शेयर बाज़ार सीमित दायरे में कारोबार करता दिखाई दे रहा है। वहीं, छोटे मझौले शेयर नुकसान के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.04% की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।

हालांकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.10% की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान के दायरे में कारोबार करता देखा गया जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.04% की गिरावट के साथ लाल निशान में देखा गया।

Reliance jio ने बढ़ाई 'धन धना धन' ऑफर की तारीख, जानिए कब तक है ऑफर

कारोबारी सेशन में सबसे ज़्यादा दबाव एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर्स में देखा जा रहा है।

सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी बैंक 0.24%, ऑटो 0.36%, एफएमसीजी 0.61%, आईटी 0.51%, मीडिया 0.11%, मेटल 0.46%, फार्मा 0.54%, पीएसयू बैंक 0.43%, प्राइवेट बैंक 0.27% की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिख रहे हैं।

जबकि रियल्टी 1.40%और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 0.16% की तेज़ी के साथ हरे निशान में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं।

नहीं देना होगा रेस्तरां और होटल में सर्विस चार्ज, एडवाइज़री मंजूरी के लिये पहुंची PMO

वहीं, बीएसई रियल्टी 1.66%, ऑयल एंड गैस 0.67%, एनर्जी 0.56% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41% की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं। जबकि फास्ट मूविंग कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स 0.53%, आईटी 0.28%, ऑटो 0.20% समेत मेटल 0.28%सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं।

शुरुआती सत्र में सबसे ज़्यादा तेज़ी डॉ रेड्डीज़ 2.43%, आईओसी 1.18%, अदानी पोर्ट्स 1.11%, एचडीएफसी 1.03% और गेल 0.84% के शेयरों में देखी जा रही है।

वहीं, इंफ्राटेल -2.92%, सन फार्मा -2.26%, हिंडाल्को -1.58%, अंबुजा सीमेंट -1.31%, एशियन पेंट्स -1.31% के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी जा रही है।

सुबह 10.22 मिनट पर सेंसेक्स 1 अंक की गिरावट के साथ 29460 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 6.50 अंकों की गिरावट के साथ 9144 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें