logo-image

सपाट स्तरों पर बंद हुए शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 33 अंक नीचे तो निफ्टी 9121 पर सिमटा

नकारात्मक माहौल के बीच सेसेंक्स ने 33.29 अंकों की गिरावट के साथ 29,485.45 पर कारोबार समेटा तो निफ्टी भी मात्र 5.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,121.50 पर बंद हुआ।

Updated on: 21 Mar 2017, 05:57 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को शेयर बाज़ार निचले स्तरों पर कारोबार करते देखे गए। नकारात्मक माहौल के बीच सेसेंक्स ने 33.29 अंकों की गिरावट के साथ 29,485.45 पर कारोबार समेटा तो निफ्टी भी मात्र 5.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,121.50 पर बंद हुआ। 

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई के 19 सेक्टर्स में से 12 सेक्टरों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। इनमें से बीएसई हेल्थ केयर 1.41% नीचे, टेलीकॉम आधा प्रतिशत से ऊपर, बीएसई ऑटो 0.58% की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ। 

वहीं, निफ्टी के 11 में से 7 सेक्टरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक 0.43%, ऑटो 0.46%, फाइनेंशियल सर्विस 0.25%, मेटल 0.23%, निफ्टी फार्मा 2.02%, पीएसयू बैंक 0.92%, प्राइवेट बैंक 0.47% की गिरावट के साथ बंद हुए। 

Reliance Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री , जानिए क्या है ये

निफ्टी के एफएमसीजी 1.26%, आईटी 0.10%, मीडिया 0.23% और रियल्टी डेढ़ प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। जबकि बीएसई के फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स 1.01% और रियल्टी 1.35% की बढ़त के साथ बंद हुए। 

वहीं, छोटे मझौले शेयरों में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.21% गिरकर तो बीएसई मिडकैप 0.45% और स्मॉल कैप 0.19% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बिकवाली वाले शेयरों में आइडिया 4.96%, डॉ रेड्डीज़ 4.55%, एक्सिस बैंक 2.75%, ऑरोबिंदो फार्मा 2.10%, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.68% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं सबसे ज़्यादा खरीददारी ग्रासिम 2.93%, आईटीसी 2%, ओएनजीसी 1.65%, हिंडाल्को 1.63% और अंबुजा सीमेंट 1.41% बढ़िया बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें