logo-image

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 9700 करीब

सेंसेक्स 11 बजे करीब 200 अंकों की ऊंचाई के साथ 31,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 9684 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Updated on: 22 Jun 2017, 11:27 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शेयर बाज़ार ने शानदार शुरुआत की है। सुबह कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 67 अंकों की तेज़ी के साथ 31,351.53 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी ने 9 अंकों की बढ़त के साथ 9,642.65 के स्तर पर शुरुआत की थी।

इसके बाद शेयर बाज़ार ने बढ़िया रैली का रुख किया और सेंसेक्स 11 बजे करीब 200 अंकों की ऊंचाई के साथ 31,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 9684 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसी के साथ सेंसेक्स अब तक के उच्चम स्तर पर पहुंच रिकॉर्ड बनाने में कामयाब भी रहा। छोटे-मझौले शेयरों में भी बढ़िया रैली का माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है।

रूस को लुभाने की कोशिश, अरुण जेटली बोले- 'मेक इन इंडिया' में निभा सकता है अहम भूमिका

निफ्टी एफएमसीजी -0.35% को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी बैंक 0.73%, ऑटो 0.72% फाइनेंशियल सर्विस 0.85%, आईटी 0.66%, मीडिया 0.32% , मेटल 0.24%, फार्मा 0.64%, पीएसयू बैंक 0.61%, निजी बैंक 0.71% और रियल्टी 0.66% की तेज़ी के साथ काम कर रहे हैं।

बीएसई ऑयल एंड गैस 0.44% गिरावट के साथ जबकि पावर आधा फीसदी की तेज़ी से कारोबार कर रहा है।

खेल: आस्ट्रेलिया ओपनः सायना, पीवी सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत पहुंचे दूसरे दौर में

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें