logo-image

तेज़ी के स्तरों पर शेयर बाज़ार में जारी है कारोबार, सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा तो निफ्टी 9100 के पास

हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय बाज़ारों ने तेज़़ी के स्तरों पर शुरुआत की है और सेंसेक्स निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते नज़र आ रहे हैं।

Updated on: 28 Mar 2017, 11:12 AM

नई दिल्ली:

हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय बाज़ारों ने तेज़़ी के स्तरों पर शुरुआत की है और सेंसेक्स निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते नज़र आ रहे हैं। सुबह सेंसेक्स 64.07 अंकों की बढ़त के साथ 29,301.22 पर खुला जबकि निफ्टी भी 36.3 अंकों की मजबूती के साथ 9,081.50 पर खुला।

इसके बाद शेयर बाज़ार ने शानदार तेज़ी का ट्रैक पकड़ा और सुबह 10.50 के करीब सेंसेक्स 197 अंक ऊपर 29435 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 61 अंक ऊपर 9106 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा था।

चौतरफा खरीदारी के माहौल में आईटी, बैंकिंग, ऑटो शेयर बाजार को बढ़त दिलाए हुए हैं। वहीं, मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

 जीएसटी, ऐसे डालेगा आपकी जेब पर असर, जानें पूरा गणित और स्लैब स्ट्रक्चर

बीएसई मिडकैप 0.71% ऊपर तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57%, की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं जबकि बीएसई स्मॉल कैप 0.83% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.70% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। 

निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं वहीं बीएसई के भी सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट कुछ दबाव के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है। ऑयल एंड गैस 0.14% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। 

वाराणसी में जी-20 वर्किंग कमेटी की बैठक मंगलवार से, भारत चौथी बार करेगा मेजबानी

इसके अलावा निफ्टी मीडिया 1.20%, ऑटो 0.82%, फाइनेशियल सर्विसेज़ 0.85%, आईटी 0.62%, बैंक इंडेक्स 0.75% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं टेलीकॉम 1.08%, हेल्थ केयर, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी आधा प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे है।

तेज़ी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.08%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.03%, एक्सिस बैंक 1.83%, इंफ्राटेल 1.76% और टाटा मोटर्स 1.61% मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे हैं।

जबकि टेक महिन्द्रा 2.41%, ओएनजीसी 1.16%, गेल 0.75%, कोल इंडिया 0.48% और कोटक महिंद्रा में 0.28% नुकसान के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें