logo-image

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 10,450 पार, एशियाई बाज़ारों में छाई तेज़ी का दिखा असर

शेयर बाज़ार ने मंगलवार को बढ़िया खरीददारी के साथ शुरुआत की, और बाज़ार के शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर को पार करने में सफल रहा।

Updated on: 07 Nov 2017, 10:08 AM

highlights

  • शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई हुआ
  • सेंसेक्स 49 अंक ऊपर 33,781.01 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 25 अंक ऊपर 10,477.15 के स्तर पर खुला 

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार ने मंगलवार को बढ़िया खरीददारी के साथ शुरुआत की, और बाज़ार के शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर को पार करने में सफल रहा।

सुबह 09.47 पर सेंसेक्स 106 अंक ऊपर 33,838.16 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 24 अंक ऊपर 10,475.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 49 अंक ऊपर 33,781.01 के स्तर पर खुला था जबकि निफ्टी 25 अंक ऊपर 10,477.15 के स्तर पर खुला।

कारोबारी सत्र की बात करें तो मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

घाटे से उबरने के लिए अनिल अंबानी की कंपनी ने डीटीएच सेवा 'बिग टीवी' को बेचा

वहीं सेक्टोरअल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखाई दे रही है।

बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,642 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों में गेल, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, वेदांता, विप्रो, एनटीपीसी, एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक (2.25-0.6 फीसदी) हैं।

जबकि गिरावट वाले शेयरों में एचपीसीएल, यस बैंक, बीपीसीएल, यूपीएल, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स डीवीआर (1.6-0.6 फीसदी) है।

यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें