logo-image

ऊंचे स्तरों से लुढ़के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी में मुनाफावसूली जारी

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत मुनाफावसूली का माहौल देखा जा रहा है। सोमवार को शेयर बाज़ार में जारी तेज़ी हवा हो गई और सेंसेक्स निफ्टी निचले स्तरों पर कारोबार करते दिखे।

Updated on: 23 May 2017, 10:48 AM

नई दिल्ली:

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत मुनाफावसूली का माहौल देखा जा रहा है। सोमवार को शेयर बाज़ार में जारी तेज़ी हवा हो गई और सेंसेक्स निफ्टी निचले स्तरों पर कारोबार करते दिखे। 

सुबह 10.24 मिनट पर सेंसेक्स 142 अंक नीचे 30429 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं, निफ्टी में लगभग इसी समय 44 अंक नीचे 9394 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

हेल्थकेयर, पावर, रियल्टी, पीएसयू, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और मेटल दबाव के माहौल में निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे थे। बाज़ार के जानकारों की मानें तो हालिया शेयर बाज़ार में तेज़ी के बाद और वैश्विक माहौल में अस्थिरता के चलते निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।

GST से बदलेगा वित्तीय वर्ष, प्रधानमंत्री मोदी के विज़न पर सरकार की तैयारियां शुरु

इसके अलावा रुपये में कमज़ोरी भी निवेशकों के मनोबल को कमजोर करने की वजह बना है। दूसरी ओर सेंसेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट आईटीसी के शेयरों में देखी गई। कल के कारोबार के दौरान यह शेयर 6 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ा था। आज यह शेयर 1.23% तक लुढ़क गया।

वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और गेल भी करीब 6 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।

वॉलमार्ट समझाएगी जीएसटी के फायदे, सप्लायर्स के लिए वर्कशॉप की प्लानिंग

वहीं एशियाई बाज़ारों में जापान का निक्कई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत तक लुढ़का था जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.10 प्रतिशत शुरुआती कारोबार में लुढ़का था। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग सैंग 0.31 प्रतिशत चढ़ कर कारोबार करता देखा गया। 

वहीं अमेरिका का डाउ जोंस 0.43 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था।

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें