logo-image

हरे निशान में खुले शेयर बाजार, रुपया भी 20 पैसे मजबूत

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.83 अंकों की मजबूती के साथ 36,682.24 पर और निफ्टी 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,054.30 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 13 Jul 2018, 10:50 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 133.83 अंकों की मजबूती के साथ 36,682.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,054.30 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.73 अंकों की मजबूती के साथ 36,635.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,056.90 पर खुला।

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपया मजबूत हुआ है। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 68.37 के स्तर पर खुला है।  डॉलर के मुकाबले कल रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.57 के स्तर पर बंद हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: 'हिंदू पाकिस्तान' टिप्पणी विवाद: शशि थरूर ने कहा- कुछ तो लोग कहेंगे