logo-image

सेंसेक्स 167 अंक ऊपर तो निफ्टी 43 अंक चढ़कर 8800 के स्तर पर हुआ बंद

हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाज़ार में बढ़िया हुआ कारोबार। सेंसेक्स, निफ्टी आधा प्रतिशत चढ़कर हुए बंद।

Updated on: 17 Feb 2017, 05:49 PM

नई दिल्ली:

हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार के लिए बेहतरीन रहा। शुक्रवार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 167.5 अंक यानी 0.6% की बढ़त के साथ 28,469 के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी भी 43.7 अंकों की मजबूती के साथ आधा प्रतिशत चढ़कर 8,821.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले कारोबारी सत्र की शुरूआत शानदार खरीददारी से हुई और सेंसेक्स निफ्टी ने ऊंची छलांग लगाई। हालांकि बाज़ार यह बढ़त बरकरार नहीं रख सके और ऊंचा स्तर से उतर कर कारोबार करते दिखें।

कारोबार सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने 8896.5 तक का स्तर छू लिया था जबकि सेंसेक्स भी 425 अंकों तक मजबूत होकर 28726.2 के स्तर तक पहुंच गया था।
हालांकि जल्द ही बाज़ार में सुस्ती छा गई और निफ्टी ने ऊपरी स्तरों से 75 अंकों की तेजी गंवा दी, वहीं सेंसेक्स ने भी 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त खो दी।

और पढ़ें: आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का बयान 'महंगाई दर 4% बनाए रखना प्राथमिकता'

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी आधा प्रतिशत की बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहे और हरे निशान के बीच बंद हुए। शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी का दौर रहा और बीएसई और निफ्टी दोनों के मिडकैप इंडेक्स 0.5% की तेज़ी के साथ बंद हुए। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी 1.5% बढ़कर बंद हुआ तो निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 2% से ऊपर चढ़कर बंद हुआ है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1.4% की बढ़त देखी गई है। 

आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1%, मेटल इंडेक्स में 0.7% और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.25% की गिरावट हुई।

और पढ़ें: रिजर्व बैंक का प्रस्ताव, डेबिट कार्ड से भुगतान पर कम देना होगा शुल्क, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों में कैडिला हेल्थ (4.78%), सन फार्मा (4.04%), कैस्ट्रॉल इंडिया (3.90%), एचडीएफसी बैंक (3.70%), और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (2.70%) की बढ़त दर्ज की गई। 

जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर्स में भारती इंफ्राटेल (-3.60%), एनएचपीसी (-2.91%), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.78%), भारत फोर्ज (-1.85%) और आयडिया सेल्युलर में (-1.81%) की कमज़ोरी आई है।

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए यहां क्लिक करें