logo-image

गुजरात चुनाव नतीजे से गुलजार बाज़ार, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 10,420 ऊपर

गुजरात में बीजेपी की जीत से खुश मंगलवार शेयर बाज़ार ने शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की मजबूती के साथ 33,732.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.80 पर खुला।

Updated on: 19 Dec 2017, 11:14 AM

नई दिल्ली:

गुजरात में बीजेपी की जीत से खुश मंगलवार शेयर बाज़ार ने शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की मजबूती के साथ 33,732.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.80 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। सुबह 10.50 पर निफ्टी 10420 के स्तर पार कर कारोबार कर रहा था जबकि लगभग इसी समय सेंसेक्स 113 अंक ऊपर 33,715.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स में तेज़ी देखी गई और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तो, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी ऊपर कारोबार करता देखा गया। जबकि निफ्टी का भी मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स इसी स्तर के साथ 1 फीसदी मजबूत देखा गया। 

अब पेटीएम क्यूआर के जरिये सीधे बैंक खाते में मिलेगा भुगतान

ऑटो 1.50 फीसदी ऊपर, मीडिया, मेटल और रियल्टी 1.20 फीसदी ऊपर, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विस, आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आईटी सेक्टर दबाव के साथ कारोबा कर रहा है।

बाजार के दिग्गज शेयर यूपीएल करीब 3 फीसदी, आयशर मोटर्स ढाई फीसदी, हीरोमोटो कॉर्प, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एचसीएल टेक करीब 2 फीसदी नीचे, भारती एयरटेल, विप्रो, ल्युपिन और कोटक महिंद्रा आधा से 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नॉमिनेशन डिस्कस करने पर नाराज हुए 'बिग बॉस', हिना खान को छोड़ बाकी हुए नॉमिनेट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें