logo-image

मौद्रिक नीति से पहले गिरे शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 100 अंक नीचे तो निफ्टी 9230 के पास

रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।

Updated on: 06 Apr 2017, 11:14 AM

highlights

  • रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई
  • सेंसेक्स 27.35 अंकों की गिरावट के साथ 29,946.89 पर, निफ्टी 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,245.80 स्तर पर खुला
  • रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति आज जारी करेगा

नई दिल्ली:

रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।

सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 27.35 अंक की गिरावट के साथ 29,946.89 के स्तर पर हुई। वहीं निफ्टी ने भी 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,245.80 के स्तर पर खुला।

ग़ौरतलब है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया वित्तीय वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति आज जारी करेगा। RBI की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा है।

इससे पहले बुधवार को रिज़र्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में आरबीआई की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीति की बैठक शुरु हुई थी। जानकारों की राय में ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने के अंदेशे से शेयर बाज़ार निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है।

रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति आज, क्या घटेंगी ब्याज दरें?

इसी के चलते शेयर बाज़ार पर दबाव दिखाई दे रहा है। सुबह 10.40 के करीब 115 अंक की गिरावट के साथ 29859 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 35 अंक नीचे 9230 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, छोटे मझौले शेयर भी दबाव के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत नीचे तो स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार करते देखा गया।

निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.43 प्रतिशत गिरावट के साथ तो स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत गिर कर ट्रेड करता देखा गया। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर समेत लगभग सभी दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

आयकर विभाग की सख़्ती, फर्जी रेंट स्लिप बन सकती है मुसीबत

निफ्टी बैंकिंग 0.25%, ऑटो 0.48%, फाइनेंशियल सर्विस 0.35%, एफएमसीजी करीब 1 फीसदी, मीडिया 0.40%, मेटल 1.31%, फार्मा 0.88%, पीएसयू बैंक 0.44%, प्राइवेट बैंक 0.26% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

जबकि बीएसई के टेलीकॉम 1 फीसदी नीचे, हेल्थ केयर 0.75%, मेटल 1 फीसदी, फॉस्ट मूविंग कंज्युमर्स गुड्स 0.85%, की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

सबसे ज़्यादा तेज़ी बजाज आटो 1.58, बैंक ऑफ बड़ौदा 0.66, एक्सिस बैंक 0.60, इंफोसिस 0.59, आईओसी 0.54 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है।

जबकि हिंडाल्को -2.52, अदानी पोर्ट्स -1.80, भारती एयरटेल -1.48, कोल इंडिया -1.40, हिंदुस्तान यूनिलिवर में -1.35, प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।

IPL SPL-

पहले ही मैच में युवराज ने दिखाया दम, 23 गेंद में ठोका 50 रन

IPL 2017 में अर्चना विजया की वापसी, एक्स्ट्रा इनिंग टी-20' की बनीं एंकर

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें