logo-image

शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख, सेंसेक्स 50 अंक ऊपर निफ्टी 9200 पार

भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को बढ़त का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचे स्तरों के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स की शुरुआत सोमवार को 50 अंकों की बढ़त के साथ 29752 के स्तर से की। जबकि निफ्टी भी 27 अंक ऊपर 9225.60 के स्तर पर खुला।

Updated on: 10 Apr 2017, 12:10 PM

नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को बढ़त का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचे स्तरों के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स की शुरुआत सोमवार को 50 अंकों की बढ़त के साथ 29752 के स्तर से की। जबकि निफ्टी भी 27 अंक ऊपर 9225.60 के स्तर पर खुला। 

दोपहर 11.30 के करीब सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त बरकरार रखे हुए था। जबकि निफ्टी 18 अंक ऊपर 9216 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

बाज़ार के छोटे मझौले शेयर भी बढ़त के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी ऊपर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.80% ऊपर ट्रेड करता नज़र आया जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.50% ऊपर और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.80% ऊपर ट्रेड करता दिखा।

ऑनलाइन मार्केट पर ऐपल और सैमसंग को पीछे छोड़ शाओमी बना भारतीयों की पहली पसंद

कारोबार के दौरान शेयर बाज़ार के लगभग सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

निफ्टी बैंक 0.26%, ऑटो 0.22%, एफएमसीजी 0.27%, मीडिया 0.75%, मेटल 0.77% रियल्टी 0.18% ऊपर ट्रेड करते नज़र आ रहे हैं। वहीं बीएसई का एनर्जी 1% ऊपर, टेलीकॉम 0.69%, कैपिटल गुड्स 0.43%, ऑयल एंड गैस 1.38%, पावर 0.45% चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं।

आखिरकार बिक गया विजय माल्या का किंगफिशर विला, बैंकों के कंसोर्शियम ने वसूले 73 करोड़ रुपये

इस बीच बीपीसीएल 3.64 फीसदी, इंफ्राटेल 3.28 फीसदी, आईओसी 2.92 फीसदी, यस बैंक 1.99 फीसदी, और कोल इंडिया 1.27 फीसदी के शेयरों में सबसे ज़्यादा बढ़त देखी जा रही है।

वहीं, आईबुल हाउसिंग फाइनेंस -2.07%, एशियन पेंट्स -1.20%, एचडीएफसी -0.83%, हीरो मोटो कॉर्प -0.60%, आयशर मोटर्स -0.58% की गिरावट देखी जा रही है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें