logo-image

फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 9900 पार

सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत ऊपरी स्तरों पर हुई। सेंसेक्स सुबह 33 अंक ऊपर 32,053.98 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी भी 21 अंक ऊपर 9,908.15 के स्तर पर खुला।

Updated on: 17 Jul 2017, 12:42 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत ऊपरी स्तरों पर हुई। सेंसेक्स सुबह 33 अंक ऊपर 32,053.98 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी भी 21 अंक ऊपर 9,908.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने 32,131.92 तक का ऊपरी स्तर हासिल किया।

लेकिन इस बीच निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट स्तरों पर तो स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स भी लगभग इसी मूड के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो बाज़ार एफएमसीजी 1.50 फीसदी , पीएसयू बैंक आधा फीसदी दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

GST लागू होने के बाद परिषद की पहली बैठक आज, कैसे बीते 15 दिन इस पर होगा मंथन

जबकि निफ्टी बैंक 0.20%, ऑटो आधा फीसदी करीब, फाइनेंशियल सर्विस 0.30%, आईटी 1.20%, मीडिया 0.22%, मेटल करीब 1 फीसदी, निजी बैंक 0.32%, रियल्टी 0.16% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 

बीएसई का ऑयल एंड गैस 0.20%, पावर 0.45%, मेटल करीब 1 फीसदी और टेलीकॉम सेक्टर 0.35% की तेज़ी पर कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा तेज़ी विप्रो 3.17%, वेदांता 2.25%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.84%, रिलायंस 1.61% और अदानी पोर्ट्स 1.53% में देखी जा रही है। जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट आईटीसी 2.62%, ऑरोबिंदो फार्मा करीब 1 फीसदी , कोल इंडिया 0.72%, सन फार्मा 0.66%, एक्सिस बैंक 0.58% में जैसे शेयरों में देखी जा रही है।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें