logo-image

शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 8880 के पार

शानदार बढ़त के साथ खुले शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 369.16 अंकों की शानदार मजबूती के साथ 28,670.43 के स्तर पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 के स्तर पर खुला।

Updated on: 17 Feb 2017, 01:14 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर देखा जा रहा है। सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों की शानदार मजबूती के साथ 28,670.43 के स्तर पर खुला तो एनएसई का निफ्टी भी ज़बरदस्त तेज़ी के साथ 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 के स्तर पर खुला। 

दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान 12.20 मिनट पर सेंसेक्स 255 अंक ऊपर चढ़कर 28,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि इसी दौरान निफ्टी करीब 69 अंक ऊपर 8847 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

इस दौरान सबसे ज़्यादा तेज़ी बैंक निफ्टी (2.67%), निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर (0.04%), और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में (0.54%) तेज़ी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि बीएसई का बैंकेक्स (2.11%), बीएसई मिडकैप (0.75%), बीएसई ऑटो (0.06%) बढ़त का साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

और पढ़ें: रिजर्व बैंक का प्रस्ताव, डेबिट कार्ड से भुगतान पर कम देना होगा शुल्क, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में (-0.14%), निफ्टी मेटल इंडेक्स में (-0.29%), और निफ्टी आईटी में (-0.49%) की गिरावट देखी जा रही है। जबकि बीएसई के आईटी में (-0.06%), बीएसई मेटल (0.03%), बीएसई टेलीकॉम में (0.89%) की गिरावट देखी जा रही है।

इसके अलावा जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखी जा रही हैं उनमें है- कैस्ट्रॉल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सन फॉर्मा, और कैडिला हेल्थ के शेयरों में खरीदादरी का माहौल देखा जा रहा है।

वहीं, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को इंडस्ट्री, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, आइडिया सेल्युलर और एनएचपीसी के शेयरों में दबाव दिखाई दे रहा है।

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें