logo-image

बढ़त के साथ खुले शेयर बाज़ार, तेल कंपनियों और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर्स पर रहेगी नज़र

बढ़त के साथ खुले शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 17 अंक ऊपर निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ खुला

Updated on: 04 Jan 2017, 09:21 AM

नई दिल्ली:

बुधवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत मज़बूती के साथ हुई और शुरुआती स्तर पर सेसेक्स 17 अंक और निफ्टी करीब 8 अंक ऊपर खुलते हुए दिखा। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मज़बूती के साथ 68.29 अंक पर खुला। जानकारों के मुताबिक तेल कंपनियों के शेयर्स में आज तेज़ी की उम्मीद है वहीं टेलीकॉम शेयर्स में गिरावट की संभावना है। 

शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीईएल, एचपीसीएल,ईमामी, और टाइटन कंपनियों के शेयर्स में तेज़ी देखी गई। जबकि श्री सीमेंट्स, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, डिविस लैब और आईबुल हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में गिरावट देखी गई। 

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाज़ार ने बढ़त के साथ कारोबार किया और बीएई बेंचमार्क सेंसेक्स 47.79 अंकों की तेजी के साथ 26,643.24 पर और निफ्टी 12.75 अंकों की तेजी के साथ 8,192.25 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई थी।