logo-image

शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख, सेंसेक्स 80 अंक ऊपर, निफ्टी 9870 के पास

कारोबार की शुरुआत कुछ दबाव के साथ हुई लेकिन इसके बाद कारोबार में तेज़ी दिखाई दी। निफ्टी करीब 0.30 फीसदी की तेज़ी के साथ तो सेंसेक्स 0.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

Updated on: 21 Aug 2017, 09:54 AM

नई दिल्ली:

पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि कारोबार की शुरुआत कुछ दबाव के साथ हुई लेकिन इसके बाद कारोबार में तेज़ी दिखाई दी। निफ्टी में करीब 0.30 फीसदी की तेज़ी देखी गई तो सेंसेक्स भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.40 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी तक उछला है।

मंगलवार को बंद रहेंगे सरकारी बैंक, आज ही निपटा लें ज़रुरी काम

सुबह 9.50 पर सेंसेक्स 70 अंक ऊपर 31,594 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 30 अंक ऊपर 9866 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी उछलकर 24,225 के स्तर पर पहुंच गया है।

जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाए जाने के बाद भी टेंशन में कारोबारी, वेबसाइट नहीं कर रहा काम

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस 2-1 फीसदी तक बढ़े हैं।

हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, गेल, भारती इंफ्राटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.2-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें